सभी खबरें

लॉक डाउन पर सीएम शिवराज का बड़ा बयान, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चिरायु अस्पताल से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। 

दरअसल, समीक्षा में पाया गया कि प्रदेश में भोपाल में सर्वाधिक 199 नए कोरोना संक्रमित पाए हैं। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने भोपाल पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।मुख्यमंत्री शिवराज ने अधिकारियों से कहा कि ऐसी रणनीति बनाई जाए जिसमें बिना लॉक डाउन किए कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में जनता की स्वास्थ्य रक्षा के लिए हम हर संभव कदम उठाएंगे। साथ ही हमें प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गतिमान भी करना हैं। ऐसे में हमें लॉक डाउन के अलावा किसी और उपाए पर ध्यान देना होगा। 

इस दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रभारी अधिकारी अपने-अपने प्रभार के जिलों में कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए गाइडलाइंस का सख्ती से पालन सुनिश्चित करवाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button