मध्यप्रदेश सरकार की दुकानदारों को चेतावनी , प्रशासन के नियमो का पालन नहीं करेंगे तो होगी ये कारवाई
मध्यप्रदेश /भोपाल (Bhopal ) -: कोविड -19(Covid) की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (CM Shivraj singh) ने प्रदेश में दुकानों को लेकर निर्देश दिया है । इस बैठक के समय प्रदेश के गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा (Dr.Narottam mishra) भी मौजूद थे।बैठक के बाद में समीक्षा बैठक की निर्देशों की जानकारी देते हुए गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा बताया कि खरगोन के दुकानदार असगर अली के संक्रमण फैलने की शिकायत के बाद उसकी केवल दुकान सील कर दी गई है बल्कि उस पर एफआईआर (FIR) भी दर्ज कराई जा रही है। इसके साथ प्रदेश के सभी दुकानदारों को यह निर्देश दिए गए हैं कि यदि वह कोरोना(Corona) के प्रोटोकॉल (Protocol)और प्रशासन के नियमो का पालन नहीं करेंगे जैसे सोशल डिस्टेंसिंग(Social distancing ), मास्क बांधना और सैनिटाइज की व्यवस्था ना हुई तो उन पर कार्रवाई की जाएगी और उनकी दुकान 7 दिन के लिए सील कर दी जाएगी। सरकार इसके लिए दुकानदारों का ही एक समूह बनाकर उसकी निगरानी में यह काम करेगी ताकि कोरोना पर नियंत्रण पाया जा सके। इसके साथ एनसीसी(NCC)जैसे कैडेट कोर को भी कोरोने वारियर्स के रूप में तैयार किया जा रहा है।