प्रदेश के ग्रामीणों के सामने आई खाद्य सामाग्री को लेकर दोहरी समस्या
प्रदेश के ग्रामीणों के सामने आई खाद्य सामाग्री को लेकर दोहरी समस्या
श्योपुर/ लॉकडाउन की वजह से शहर के मुकाबले गांव की हालत बद से बद्तर हो चली है। टोटल लॉकडाउन के कारण आवक-जावक पूरी तरह बंद है और अब गांव के किराना दुकानों पर खाद्य सामाग्री खत्म हो रही है जिसकी वजह से सामान के दाम दुकानदारों ने बढ़ा कर बेचना शुरु कर दिया है। और अब ग्रामीणों के आगे दोहरी समस्या आन खड़ी हुई है एक तरफ गांव के लोगों को काम नही मिल रहा है और वो बामुश्किल दो वक्त की रोटी का जुगाड़ कर पा रहे है और वही दूसरी तरफ खाद्य सामाग्री के दाम बढ़ने की वजह से लोगों को खरीददारी करने में अब कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। सबसे पड़ी परेशानी ये है कि ये लोग शहर भी नहीं आ पा रहे हैं, क्योंकि लॉकडाउन है, ऊपर से शहर में भी किराना दुकानें बंद हैं। लॉकडाउन में आमजन की समस्याओं का निराकरण करने के लिए प्रशासन ने जिलास्तरीय कंट्रोल रूम बनाया हुआ है। यहां प्रतिदिन लोगों की शिकायतें दर्ज की जा रही है। सोमवार को ही कंट्रोल रूम पर आई 66 शिकायतों में 59 शिकायतें खाद्य सामग्री खत्म होने को लेकर आई।