Jabalpur : सीहोरा के कई मोहल्लों में शराब कि हो रही है अवैध बिक्री
Jabalpur Desk
सिहोरा लॉक डाउन में नगर की सभी शराब दुकानों को बंद रखने का आदेश शासन ने दिया है। शासन के आदेश के बाद भी सेवरा नगर में आधा दर्जन से ज्यादा मोहल्लों में शराब की अवैध बिक्री शराब ठेकेदार के द्वारा कि जा रही है। ठेकेदार द्वारा पेटियों में शराब भरकर उनकी बिक्री की जा रही है। नगर के पास स्थित ग्राम दर्शनी में शराब की अवैध बिक्री की जा रही है।
एक रहवासी ने बताया कि सिहोरा शराब दुकान के ठेकेदार द्वारा वार्ड क्रमांक 2 ,नया मोहल्ला ,मल्हन मोहल्ला ,वार्ड क्रमांक सात के गढ़िया मोहल्ला मझौली बाईपास ,वार्ड क्रमांक 9 की इमलापुरा ,वार्ड क्रमांक 13 के साईं मंगलम कॉलोनी में शराब की अवैध बिक्री की जा रही है और ग्राम दर्शनी में भी शराब की अवैध बिक्री का काम जोरों से जारी है। मजे कि बात यह है कि प्रशासन को अभी तक इसकी भनक तक नहीं है ।
Sihora से अमित अग्रवाल कि रिपोर्ट