MP Corona Updates: हालात हुए बेकाबू, लगातार मिल रहे है पॉजिटिव केस, अब तक राज्य में इतनी मौत…!
मध्यप्रदेश/भोपाल/इंदौर – मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। आए दिन कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रहीं हैं। अब तक राज्य में कुल 441 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। जबकि 31 लोगों की मौत की खबर सामने आई हैं।
मध्यप्रदेश के इंदौर में इसका सबसे ज़्यादा कहर देखा जा रहा हैं। गुरुवार देर रात तक इंदौर में 22 व्यक्तियों के संक्रमित होने की पुष्टि की गई। इंदौर में आए 22 नए संक्रमित मरीजों में 18 को अस्पताल में कवारांटेन रखा गया हैं। जबकि 4 अन्य मामले टाटपट्टी बाखल से सामने आए हैं। इंदौर में संक्रमितों का आंकड़ा 235 पहुंच चुका हैं। वहीं अबतक शहर में 23 लोगों की इस संक्रमण में आने से मौत हो चुकी हैं।
इधर, राजधानी भोपाल में 2 जूनियर डॉक्टर सहित 4 संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा, खंडवा में चार, विदिशा में 12, देवास में तीन, खरगोन- बड़वानी में दो-दो और शाजापुर और धार में एक-एक व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि की गई।