सभी खबरें
इंदौर में हालात बेकाबू, इतना पहुंचा कोरोना मरीज़ों का आंकड़ा, 15 की मौत….!
मध्यप्रदेश/इंदौर – मध्यप्रदेश के इंदौर में लगातार कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रहीं हैं। अब तक शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या 173 पर पहुंच गई हैं। बताया जा रहा है कि मरने वालों का आंकड़ा 15 तक जा पहुंचा हैं।
एमजीएम रिपोर्ट के मुताबिक, इंदौर में 139 कोरोना संक्रमितों की हालत स्थिर है और 8 मरीजों की स्थिति गम्भीर बनी हुई हैं।
बता दे कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा जारी किए गए बुलेटिन के हिसाब से मंगलवार को शहर में 22 और पॉजिटिव मरीज मिले, जिसके बाद कोरोना मरीज़ों का आंकड़ा 173 पंहुचा हैं।
हालांकि, राहत की बात ये है कि शहर के 11 मरीज डिस्चार्ज किये जा चुके है और सभी अपने घर लौट चुके है।
इधर, शहर देश के कोरोना हॉट स्पाट में शामिल हो गया हैं।