सभी खबरें
जस्टिस ने कहा हम विधायिका के रास्ते में नहीं आना चाहते, विधायकों की कार्यवाही में शामिल होना न होना उनकी मर्ज़ी
नई दिल्ली :- सुप्रीम कोर्ट में इस वक्त एमपी के महासंग्राम पर सुनवाई चल रही है। सुप्रीम कोर्ट ने बागी विधायकों को लेकर कहा कि बागी विधायकों को बंधक बनाकर नहीं रखा जा सकता है यह इन 16 विधायकों पर निर्भर है कि वह सदन में जाते हैं या नहीं, लेकिन यह साफ है कि उन्हें बंधक बनाकर नहीं रखा जा सकता है।
स्पीकर ने 16 विधायकों के लिए फैसला नहीं किया है सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि विधायकों को कार्यवाही में शामिल होने लिए मजबूर नहीं कर सकते हैं,यह एक संवैधानिक न्यायालय का कर्तव्य है।