सभी खबरें

Rahul Gandhi फिर बनेंगे कांग्रेस के अध्यक्ष?

नई दिल्ली – साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को बुरी तरह से हार मिली थी। उस समय कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी थे। लोकसभा चुनाव में मिली इस करारी हार के बाद राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) ने पिछले साल अगस्त में सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया था। 

अब खबर है कि कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में अप्रैल में राहुल गांधी की वापसी कर सकते हैं। सूत्रों की माने तो राहुल गांधी की वापसी लगभग तय मानी जा रहीं हैं। जानकारी के अनुसार, उन्हें यह जिम्मेदारी बजट सत्र के बाद बैसाखी पर्व के पास सौंपे जाने की उम्मीद हैं। 

बता दे कि इस से पहले राहुल गांधी को कई बार मांग उठाए जाने के बाद 2017 में निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया था,

महाराष्ट्र के नेता संजय निरुपम ने कहा, “परिवार के बाहर से कोई भी इस मोड़ पर कांग्रेस का नेतृत्व नहीं कर सकता। राहुल गांधी एकमात्र नेता हैं, जो पार्टी का नेतृत्व कर सकते हैं और इसे बचा सकते हैं। अन्य नेता महज किसी समूह के नेता हैं और ऐसे नेता केवल गुटबाजी को बढ़ावा देते हैं। 

जबकि पार्टी के एक अन्य नेता ने कहा, “नेता मिजोरम से पोरबंदर तक स्वीकार किया जाने वाला होना चाहिए और पार्टी सभी कारकों पर विचार कर रही हैं। उन्होंने कहा, “हमारे नेता को चुनने के लिए कोई भी हमें गाइड नहीं कर सकता। यह कोई बाहरी नहीं बल्कि पार्टी ही है जो तय करेगी कि हमारा नेतृत्व कौन करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button