BreakingNews – निर्वाचन आयोग का आदेश , अनुराग ठाकुर, प्रवेश वर्मा को स्टार प्रचारकों की सूची से किया जाए बाहर
निर्वाचन आयोग का आदेश , अनुराग ठाकुर, प्रवेश वर्मा को स्टार प्रचारकों की सूची से किया जाए बाहर
भारत निर्वाचन आयोग चुनाव आयोग ने अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा को भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची से हटाने का आदेश दिया है।
मंगलवार को दिल्ली चुनाव कार्यालय ने सौंपा था जवाब
दिल्ली विधानसभा चुनाव भड़काऊ बयान के मामले में चुनाव अयोग का अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा को 30 जनवरी तक जवाब सौंपनें का आदेश दिया है।
भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग शर्मा और प्रवेश वर्मा की मुसीबतें बढ़ती हुई दिख रही हैं। दिल्ली के चुनाव आयोग कार्यालय ने इस मामले की रिपोर्ट मगलवार को चुनाव आयोग को सौंप दी थी।
चुनाव आयोग ने दोनों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है अनुराग ठाकुर को 30 जनवरी तक अपना जवाब दाखिल करना है इससे पहले दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सीईओ कार्यालय ने बीजेपी के सांसदों अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा द्वारा इस्तेमाल की गई उकसाने वाली भाषा को लेकर मंगलवार को चुनाव आयोग को रिपोर्ट सौंप दी
रिपोर्ट चुनाव आयोग को सौंपी
अधिकारियों ने रिपोर्ट में बताया कि एक चुनावी रैली में बीजेपी नेता एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों पर बरसने के बाद भीड़ को देश के गद्दारों को गोली मारो भड़काऊ नारा लगाने के लिए उकसाया था दिल्ली सीईओ कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा दिल्ली सीईओ कार्यालय ने उकसाने वाले नारों का इस्तेमाल करने को लेकर सांसद एवं बीजेपी के स्टार प्रचार अनुराग ठाकुर और सांसद प्रवेश वर्मा द्वारा चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन पर अपनी रिपोर्ट चुनाव आयोग को सौंप दी है