कोटा में फंसे छात्रों के बाद पड़ोसी राज्य में फंसे मजदूरों को वापस बुलाएंगे योगी आदित्यनाथ, तैयारी शुरू

Bhopal Desk:Garima Srivastav 

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(CM Yogi Adityanath) ने कोटा (Kota)में फंसे छात्रों को बस द्वारा वापस अपने प्रदेश बुला लिया और उन्हें उनके गृह ग्राम भेज दिया है. जिसके बाद अब उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के सीएम ने मजदूरों(Labours) को भी वापस बुलाने का फैसला लिया है. पड़ोसी राज्यों से अब मजदूरों को बसों द्वारा वापस उत्तर प्रदेश बुलाया जाएगा जिसकी तैयारी मुख्यमंत्री ने आज से ही शुरू कर दी है. 

https://twitter.com/myogioffice/status/1255046229362274304?s=19

 मुख्यमंत्री कार्यालय(CM Office) द्वारा ट्वीट(Tweet) कर इसकी जानकारी दी गई है. आपको बता दें कि कल से यह प्रक्रिया चालू हो जाएगी. इस प्रक्रिया में कल से मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh) में फंसे मजदूरों को वापस लाया जाएगा इससे पूर्व हरियाणा(Haryana) में फंसे मजदूरों को वापस बुला लिया गया है. 

https://twitter.com/myogioffice/status/1255046919807619072?s=19

 इसके साथ ही साथ मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी आधिकारिक बीच में यह भी बताया गया है कि इस लॉक डाउन के वक्त जो छात्र प्रयागराज में फंसे हुए हैं और अपने घर नहीं जा सके हैं उन्हें भी वापस बुलाया जाएगा.

 आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इस वक्त करीब 10,000 से ज्यादा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र छात्राएं फंसे हुए हैं. बस और ट्रेन का आवागमन रद्द होने की वजह से यह छात्र-छात्राएं घर वापस नहीं जा सके.

https://twitter.com/myogioffice/status/1255046229362274304?s=19

 इन छात्रों को वापस अपने घर भेजने के लिए 300 बसें लगाई गई है. अब इन बसों से प्रयागराज(Prayagraj) में फंसे करीब 10000 से ज्यादा छात्र छात्राएं वापस अपने घर जा सकेंगे.

 

Exit mobile version