सभी खबरें

BJP सांसद रवि किशन को मिल रही थी धमकियां, योगी सरकार ने दी Y+ सुरक्षा

उत्तर प्रदेश – अभिनेता से गोरखपुर से बीजेपी सांसद बने रवि किशन ने सदन में ड्रग को लेकर आवाज़ उठाई थी। जिसके बाद उन्हें धमकियां मिलने लगी थी। रवि किशन को लगातार मिल रही धमकियों के बाद केंद्र सरकार ने उन्हें Y+ सुरक्षा दी।

Y+ सुरक्षा मिलने के बाद रवि किशन का बड़ा बयान सामने आया हैं।

रवि किशन ने कहा कि जिस तरीके से मुझे Y+ सुरक्षा दी गई, उससे साफ हो गया है कि बीजेपी एक संगठन है, जो अपने कार्यकर्ताओं का ख्याल रखती हैं। मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) जी का धन्यवाद करता हूं। मैं गृह मंत्री अमित शाह जी का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे मिली धमकी को महसूस किया और मुझे सुरक्षा प्रदान की।

इस दौरान रवि किशन ने एक ट्वीट करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार भी जताया। रवि किशन ने ट्वीट कर कहा कि – आदरणीय श्रद्धेय @myogiadityanath महाराज जी। पूजनीय महाराज जी , मेरी सुरक्षा को देखते हुए आपने जो y+ सुरक्षा मुझे उपलब्ध करवाई है इसके लिए मैं, मेरा परिवार तथा मेरे लोक-सभा क्षेत्र की जनता आपकी ऋणी हैं तथा आपका धन्यवाद् करती हैं। मेरी आवाज़ हमेशा सदन मे गूंजती रहेगी 🙏

रवि किशन ने कहा कि इस इंडस्ट्री में आने वाले नये युवाओं के बीच ड्रग्स लेना आज एक फैशन बन गया हैं। इसके खिलाफ मैंने आवाज उठाई है ताकि हमारी युवा पीढ़ी ड्रग्स जैसे भयंकर नशे की लत से बच सके।

रवि किशन ने आगे कहा कि सदन में मैंने जो आवाज उठाई वह देश के युवाओं की आवाज थी। नेता होने के नाते मेरी जिम्मेदारी बनती है कि मैं अपने समाज को क्या देकर जा रहा हूं। चाहे लाख धमकियां मिलें, लेकिन मैं गलत मुद्दों के खिलाफ अपनी आवाज उठाता रहूंगा। सदन में मेरी आवाज गूंजती रहेगी। कोई मेरी आवाज को दबा नहीं सकता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button