इस देश में मिला 8 हजार साल पुराना दुनिया का सबसे प्राचीन प्राकृतिक मोती

इस देश में मिला 8 हजार साल पुराना दुनिया का सबसे प्राचीन प्राकृतिक मोती
(यूएई): भारत देश में जैसे पुरातत्व विभाग काम करता हैं उसी तरह अरब देशो में भी पुरातत्व विभाग के पुरातत्वविदों ने यह कमाल कर दिखाया |
पुरातत्वविदों को सयुंक्त अरब अमीरात (यूएई) में अबू धाबी के तट के पास मारावाह द्धीप के पुरातत्व स्थल पर क़रीब 8000 साल पुराना दुनिया का सबसे प्राचीन प्राकृतिक मोती मिला हैं |
दरअसल द्वीप में खुदाई के दौरान मिले एक कमरे के फ़र्श से यह बरामद हुआ था | जिसकी जाँच के बाद यह पता चला की यह तो 8 हज़ार साल पुराना मोती हैं |

Exit mobile version