महिला टी-20 क्रिकेट विश्वकप/ टीम इंडिया ने श्री लंका को 7 विकेट से दी मात, शेफाली वर्मा ने धुआंधार 47 रन बनाए

 

खेल डेस्क: भारतीय महिला टीम ने अपने चारों टी-20 मैच जीतकर सेमीफइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गयी है। श्रीलंका ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया। श्री लंका ने 9 विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाये। और टीम इंडिया(team india) को जीत के लिए 114 रनों का लक्ष्य दिया। श्रीलंका की ओर से श्रीलंका की कप्तान चमारी अथापथथु ने सर्वाधिक 33 रन बनाए साथ ही कविशा ने भी 25 रनों का योगदान दिया। और श्रीलंका टीम के स्कोर को 110 के पार पहुंचाया। राधा यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट लिये।

टीम इंडिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी पर शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही, महिला क्रिकेट टीम की धाकड़ बल्लेबाज स्मृति मंधाना (17) जल्द ही आउट होकर पवेलियन लौट गयीं, लेकिन दूसरी तरफ शेफाली वर्मा ने तेज तर्रार बल्लेबाजी करते हुए 47 रन बनाकर रन आउट गयीं। भारतीय कप्तान भी कुछ खास नहीं कर पायीं और जल्द ही आउट हो गयीं। भारतीय टीम ने आसानी से श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया।

भारतीय महिला टीम टी-20 विश्वकप के सेमीफइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गयी है और अभी तक बाकी 3 टीम का नाम फिक्स नहीं हो पाया है कि कौन सी टीम सेमीफइनल में पंहुचेगी। 

Exit mobile version