राजधानी को मिल गया स्मार्ट सिटी का तमगा, लेकिन महिला सुरक्षा अब भी बड़ा मुद्दा, इन जगहों से गुजरने में घबराती हैं महिलाएं
- राजधानी में मनचलों पर नहीं लग पा रही लगाम
- कलेक्टर ने कहा कुछ नई जगह को भी किया गया हॉटस्पॉट
- भोपाल के 18 मुख्य स्थान महिलाओं और छात्राओं के लिए सुरक्षित
- राजधानी को मिला स्मार्ट सिटी का तमगा
- महिलाएं आज भी असुरक्षित
भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महिला सुरक्षा को लेकर आए दिन बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. सरकार द्वारा यह बात महिला सुरक्षा पर उनका सबसे ज्यादा फोकस है.
राजधानी को स्मार्ट सिटी का तमगा तो मिल गया लेकिन महिला सुरक्षा अभी बड़ा मुद्दा है. भोपाल में ऐसी कई जगह है जहां अकेले जाने में महिलाएं और लड़कियां घबराती हैं. रात में तो इन जगहों पर जाना और भी ज्यादा खतरनाक हो जाता है छेड़छाड़ की यह हॉटस्पॉट पुलिस की ओर से किए सर्वे में सामने आए हैं. हालांकि पुलिस द्वारा यह बात कही गई है कि यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. पर इस तरह की बातें आए दिन प्रशासन द्वारा कही जाती हैं.
कलेक्टर अविनाश लवानिया ने महिला सुरक्षा को लेकर कहीं यह बात :-
महिला सुरक्षा को लेकर कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा पर प्रशासन द्वारा लगातार काम किया जा रहा है वर्तमान समय में कुछ नए सपोर्ट सामने आए हैं सुरक्षा और मदद पहुंचाने की व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए इसमें क्या सुधारों की जरूरत है इस पर विचार करती में बनाई जा रही हैं.
आए दिन देखा जाता है कि बस स्टॉप पर खड़ी युवतियों, शाम के वक्त खाली सड़कों पर गुजरने वाली महिलाओं पर अक्सर मनचले युवक फब्तियां कसते हैं. जहांगीराबाद में तो पुलिस कंट्रोल रूम के सामने यह बस स्टॉप पर खड़ी 23 वर्षीय युवती के पास ही खड़े पांच युवक पत्नियां कसने लगे. मनचलों की हरकत पर युवती ने डायल 100 फ़ोन किया. पुलिस मौके पर पहुंची और पांचों को पकड़कर थाने ले आई.
इन स्थानों पर हर महीने 7 से 10 छेड़छाड़:-
समाचार पत्र पत्रिका में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार महिलाएं छात्राओं से अपराधों के मामले में एमपी नगर, टीटी नगर सर्किल, नादरा बस स्टैंड, प्रेमपुरा घाट, मनुआभान टेकरी,शाहजहानाबाद सर्किल सहित 18 ऐसे क्षेत्र है जहां हर महीने 7 से 10 छेड़छाड़ के मामले सामने आते रहे हैं.
इसमें इस्लामपुरा, जिंसी चौराहा, सिकंदरी सराय, अशोका गार्डन, कोहेफिजा, शंकराचार्य नगर, अयोध्या नगर, काजी कैंप, लक्ष्मी टॉकीज,बरखेड़ी,आनंद नगर में मामले सामने आए थे.
अपराधों से बचने के लिए इन बातों का रखें खास ख्याल:-
महिला अपराध राजधानी में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में आपात स्थिति में कुछ सतर्कता बरत पर और नई तकनीकी का सहारा लेकर महिलाएं अपराधों से बच सकती हैं. प्ले स्टोर में महिला सुरक्षा के कई ऐसे ऍप उपलब्ध हैं उन्हें मोबाइल पर डाउनलोड करके अपने लोकेशन को परिजनों से साझा किया जा सकता है.निर्भया ऐप, रक्षा ऍप,सेफ्टी पिन जैसे कई ऐप विमेन सिक्योरिटी के लिए उपलब्ध है.
ऐसे आप पैनिक बटन भी देते हैं जिससे आपात स्थिति में एक क्लिक पर लोकेशन और खतरे की जानकारी परिजनों से लेकर पुलिस तक भेजी जा सकती है.
महिलाएं अपने साथ स्प्रे बोतल जरूर रखें. और जब स्थिति आपातकालीन हो तो इनका इस्तेमाल जरूर करें.