सभी खबरें

भोपाल :बिना परमीशन के हो रहे होटल निर्माण का अवैध हिस्सा तोडा 

भोपाल :बिना परमीशन के हो रहे होटल निर्माण का अवैध हिस्सा तोडा 

  • बिना परमिशन के बना अवैध हिस्सा तोडा

भोपाल/निकिता सिंह:भोपाल के शहर में अवैध कॉलोनियों का मामल बढ़ता ही जा रहा है मंगलवार को घनश्याम राजपूत के रोहित नगर में बन रहे होटल के अवैध हिस्से को तोड़ दिया गया. 2400  वर्ग फिट के प्लॉट पर जी +3 निर्माण में फ्रंट और साइड के कुल 2000 वर्ग फिट अवैध निर्माण था. 
आपको बता दे कि घनश्याम राजपूत हाऊसिंग सोसाइटी में गड़बड़िया का मास्टरमइंड है. नगर निगम के अधिकारियो के अनुसार रोहित नगर में फेज -2 प्लॉट नम्बर-163 पर 2400 वर्गफीट में होटल का निर्माण चल रहा था. इसमें बिल्डिंग परमिशन तो ली गई थी लेकिन कंस्ट्रक्शन के दौरान दोनों साइड की जगह पर भी कार्य किया जा रहा था. 
कार्यवाही के दोराह जो सूंची प्रशासन को भेजी थी. उसमे घनश्याम का नाम शामिल था. जाँच के दौरान यह बात सामने आई की बिल्डिंग की परमिशन मनोज सिंह के नाम पर है. लेकिन अब यहाँ प्रोपरी घनश्याम के नाम पर है. 

  • 15 सालसे हो रही थी लड़ाई.

रोहित नगर की सोसाइटी में 15 साल से लड़ाई चल रही है. सोसाइटी में 511 ऐसे लोग है. जिन्होंने पैसे जमा कर दिए है. लेकिन सोसाइटी में 15 साल से न्याय के लिए लड़ रहे है. आपको बता दे कि 22 करोड़ की गड़बड़ी करने वाले दोषियों के खिलाफ कार्यवाही के बाद मास्टर मांइड घनश्याम सिंह राजपूत को जेल हुई.और हाल ही में उसे जमानत भी मिल गई.                             

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button