पीएम मोदी और केंद्र सरकार के आशीर्वाद से दिल्ली को बनाएंगे बेहतर – केजरीवाल

पीएम मोदी और केंद्र सरकार के आशीर्वाद से दिल्ली को बनाएंगे बेहतर
दिल्ली का राम लीला मैदान एक बार फिर आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह का गवाह बना। दिल्ली में केजरीवाल ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है। गौरतलब है कि उन्होनें शाला दीक्षित को मात दी थी। 
आज के शपथ ग्रहण समारोह में उपराज्यपाल अनिल बैजल ने उन्हे पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। 
आम आदमी पार्टी ने विकास ने मुद्दे को आगे कर चुनाव लड़ा था। आज केजरीवाल के साथ 6 मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की। 

केजरीवाल ने कहा कि चुनाव में हुए सभी मतभेदों को मैंने भुला दिया  है अब दिल्ली को आगे ले जाने का समय है । दिल्ली की जनता के साथ किए गए सभी वादों को पूरा करना है साथ ही उन्होनें कहा कि मैं दिल्ली के विकास के लिए पीएम मोदी का आशीर्वाद चाहता हूं सभी मिलकर दिल्ली को आगे ले जाने का कार्य करेंगे। 
उन्होनें अपने संबोधन में कहा कि जनता ने अन्य पार्टियों को भी वोट किया है लेकिन मैं पूरी दिल्ली का मुख्यमंत्री हूं मैंने आज तक किसी का कार्य किसी पार्टी के होने पर भी नही रोका। दिल्ली बेहतर कर रही है और यहां का मॉडल देश के सामने है। 

दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के बाद आज आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने मुख्यमंत्री की शपथ ले ली। उनके साथ 6 और मंत्रियों ने गोपनीयता और पद की शपथ ली। उनमें मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र गौतम शामिल हैं. हालांकि विभाग का आवंटन होना अभी बाकी है। उम्मीद थी की पीएम नरेन्द्र मोदी भी शपथ समारोह में शामिल होंगे लेकिन अपने वाराणसी दौरे के कारण वे नहीं पहुँच पाए।

ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा था कि आतिशी और राघव चड्ढा को भी नई कैबिनेट में मौका दिया जा सकता है। लेकिन अरविंद केजरीवाल ने पुरानी टीम के साथ ही अपना तीसरा कार्यकाल शुरू किया। अरविंद केजरीवाल ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले अपने घर एक डिनर पार्टी रखी थी। इस डिनर पार्टी में इन विधायकों को बुलाया गया था जिन्होंने आज उनके साथ शपथ ली। पार्टी के किसी और नेता को इसमें नहीं बुलाया गया था।

पहले कौनसे विभाग संभाल रहे थे मंत्री

Exit mobile version