तो होगा इस साल आईपीएल? इस दिग्गज खिलाड़ी ने दिया यह सुझाव

खेल डेस्क – आईपीएल सीजन 13 का आयोजन इस साल होगा या नहीं इसको लेकर अब कई तरह की अटकलें लगाई जा रहीं हैं। माना जा रहा है कि इस साल आईपीएल को रद्द किया जाएगा। जबकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और आईपीएल फ्रेंचाइजी अभी भी इसके आयोजन को लेकर उम्मीद बनाए हुए हैं। 

लेकिन अब पूर्व क्रिकेटर्स का मानना है कि आईपीएल का आयोजन किया जा सकता है और वो भी कम समय में। इन्हीं पूर्व क्रिकेटर्स की सूची में अब इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन भी जुड़ गया हैं। 

पीटरसन का मानना है कि आईपीएल का आयोजन हर हाल में किया जा सकता हैं। पीटरसन ने स्टार स्पोटर्स क्रिकेट कनेक्टेड कार्यक्रम में कहा, ” मेरा मानना है कि यह क्रिकेट सीजन की शुरूआत हैं। दुनिया भर में हर एक खिलाड़ी आईपीएल खेलने के लिए बेताब हैं।

पीटरसन ने आगे कहा कि ऐसा कोई तरीका भी ढूंढना चाहिए, जिससे की फ्रेंचाइजी कुछ कमाई कर सके। जैसे कि सभी मैच सिर्फ तीन सुरक्षित स्टेडियम में बगैर दर्शकों के कराए जाएं। इसे तीन या चार हफ्ते में सीमित कर सकते हैं।’’

उन्होंने कहा कि इस समय फैन्स को यह समझने की जरूरत है कि वे इस समय लाइव मैच का आनंद नहीं ले सकते हैं।

Exit mobile version