MP Congress का होगा नेतृत्व परिवर्तन? हुई बड़ी बैठक, पूर्व मंत्री ने दिया ये बयान
भोपाल : कांग्रेस एमपी में 2023 का विधानसभा चुनाव कमलनाथ के नेतृत्व में लड़ेगी। मुख्यमंत्री का चेहरा भी कमलनाथ होंगे। यह बड़ा फैसला कांग्रेस की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। दरअसल, सोमवार को कांग्रेस की बड़ी बैठक हुई, बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पचौरी, अरुण यादव, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह समेत पूर्व मंत्री मौजूद थे। इस बैठक में ये फैसला लिया गया कि चुनाव पीसीसी चीफ कमलनाथ के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा।
इस बैठक में हुए इस फ़ैसले के बाद ये तय हो गया है कि मप्र में फिलहाल नेतृत्व परिवर्तन नहीं होगा। कमलनाथ राज्य छोड़कर केंद्र की राजनीति में नहीं जाएंगे। इसके साथ ही इस बैठक में चुनाव का रोडमैप तैयार किया गया है, जिसके तहत हर 15 दिन में दिग्गजों की बैठक भी होगी। आगामी दिनों में सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलन भी किए जाएंगे।
बैठक खत्म होने के बाद पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस के परिवार ने एक भाव के तहत यह फैसला लिया है कि कमलनाथ के नेतृत्व में एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेंगे, जनता के हित के लिए कमलनाथ मुख्यमंत्री बनेंगे।
बता दे कि मध्य प्रदेश में साल 2023 के विधानसभा चुनाव की तैयारी जोर शोर से जारी है। बीजेपी और कांग्रेस जी जान से जुट गए हैं। दोनों ही दलों की बैठकें भी लगातार जारी है।