क्या पहली बार वीडियो कांन्फेंसिंग में होगा शपथग्रहण समारोह ?
कोरोना की वजह से देश लॉकडाउन की मार झेल रहा है वही दूसरी तरफ ऐसे ढेरों काम आम जनजीवन के है जो अटके पड़े है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के बीच मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सत्ता और संगठन में मंथन चल रहा है, राजभवन चाहता है कि लॉकडाउन के दौरान मंत्रिमडल विस्तार और शपथ ग्रहण कराना पड़ा तो यह वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए हो। लेकिन राजभवन की चिंता है जो कि जायज़ है कि मंत्रिमंडल गठन होता है तो राजभवन में नेताओं का जमावड़ा लग सकता है। राज्यपाल लालजी टंडन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन किया जाए।वही मुख्यमंत्री जिस विधायक को कैबिनेट सदस्य के तौर पर टीम में शामिल करना चाहेंगे, उन्हें राजभवन की ओर से सूचना भेजी जाएगी। साथ ही यह सूचना जारी की जाएगी कि उन्हें भोपाल आने की जरूरत नहीं है। शपथ ग्रहण की व्यवस्था जिला मुख्यालय या फिर विधानसभा क्षेत्र में होगी। इसकी जिम्मेदारी संबंधित जिला प्रशासन की होगी। राजभवन में राज्यपाल मौजूद रहेंगे और दूसरी ओर वीडियो कांफ्रेंसिंग में संबंधित विधायक मौजूद रहेंगे। राज्यपाल चाहें तो सभी को एक साथ शपथ दिला सकते हैं या फिर अलग-अलग। फिलहाल संवैधानिक पहलुओं को लेकर भी विचार लगातार किया जा रहा है।