सभी खबरें

राज्यपाल होंगे क्वारंटाइन? राजभवन में बढ़ी कोरोना संक्रमितों की संख्या, फिर टलेगा मंत्रिमंडल का विस्तार….!

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा हैं। यहां लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। आम आदमी से लेकर नेता मंत्री तक इसकी चपेट में आ चुके हैं। इतना ही नहीं कोरोना का संक्रमण अब राजभवन (Raj Bhavan) तक पहुंच गया हैं। हाई सिक्योरिटी के बावजूद राजभवन कैंपस में कोरोना का संक्रमण पहुंचने से हड़कंप मच गया।

बता दे कि बुधवार को राजभवन कैंपस में रह रहे 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। इस से पहले यहां 32 लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। ऐसे में तकनीकी रूप से राजभवन को कंटेनमेंट एरिया घोषित करना होगा और उसके आसपास रहने वाले सभी लोगों को होम क्वारंटाइन करना पड़ेगा।

फिर टल सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार

बता दे कि शपथ ग्रहण का कार्यक्रम पिछली बार राजभवन में ही आयोजित किया गया था। अब बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि क्या अब इन हालात को देखते हुए शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा या नहीं।

सवाल यह भी है कि राज्यपाल (Governor) को भी क्वारंटाइन होना पड़ेगा तो ऐसे में शपथ कौन दिलाएगा? अब तमाम अटकलों के बीच क्या एक बार फिर मंत्रिमंडल का विस्तार टलेगा, यह अटकल भी तेज हो गई हैं।

इधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी जल्द ही कैबिनेट विस्तार के संकेत दे चुके हैं।ऐसे में बड़ा सवाल है कि नए मंत्री का शपथग्रहण समारोह कहा और कैसे होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button