15 अप्रैल से चलेंगी यात्री ट्रेनें? रेल मंत्रालय ने दिया जवाब…!
नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 24 मार्च को देश में लॉक डाउन को लागू करने के बाद रेलवे ने भी यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 21 दिनों के लिए 13,523 ट्रेनों की सेवाएं निलंबित कर दी थीं। 21 दिनों का यह लॉक डाउन 14 अप्रैल को ख़त्म हो जाएगा।
हालांकि, अभी ये कहना मुश्किल है कि 14 अप्रैल के बाद देश से लॉक डाउन को हटा दिया जाएगा। दरसअल, देशभर में लगातार कोरोना के पॉजिटिव केस मिल रहे हैं। जिसको देखते हुए ये कयास लगाई जा रही है कि लॉक डाउन को और आगे तक बढ़ाया जाएगा।
वहीं, इन सबके बीच 15 अप्रैल से यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू होने की खबरों का रेलवे ने खंडन किया हैं। बता दे की पिछले कुछ दिनों में यह खबर सामने आई थी के रेलवे 15 अप्रैल से यात्री ट्रेनों को शुरू कर रहा हैं। लेकिन अब रेल मंत्रालय ने इस बात से इंकार कर दिया हैं।
रेल मंत्रालय की और से ट्वीट करते हुए कहा गया कि 15 अप्रैल से यात्री ट्रेनों के परिचालन की कोई योजना जारी नहीं की है और इस बारे में बाद में फैसला लिया जाएगा। ट्वीट में आगे कहा गया कि मीडिया में खबरें आई थीं कि रेलवे ने कोरोना वायरस के कारण यात्री ट्रेनों को 21 दिन तक स्थगित करने के बाद 15 अप्रैल से अपनी सभी सेवाएं बहाल करने की तैयारी शुरू कर दी हैं। रेलवे ने कहा कि ट्रेनों सेवाएं शुरू करने को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया हैं। जब भी रेलवे कोई फैसला लेगा तो इसकी जानकारी दी जाएगी।