WHO चीफ Tedros Adhanom ने इस बड़ी वजह से किया खुद को क्वॉरेंटाइन

WHO चीफ Tedros Adhanom ने इस बड़ी वजह से किया खुद को क्वॉरेंटाइन

 पूरे विश्व भर में कोरोना का खतरा फैल चुका है. कोरोना वैक्सीन को लेकर पूरे विश्व भर के Lab में प्रयास जारी है. इसी बीच डब्ल्यूएचओ के चीफ Tedros Adhanom ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है. क्वारंटाइन होने की जानकारी उन्होंने खुद के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से साझा की है. 
 बता दें कि हाल ही में Tedros Adhanom कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए. जिसकी वजह से उन्होंने खुद को क्वारंटाइन किया है. 
 चीफ Tedros Adhanom ने बताया कि वह पूरी तरह से अच्छा महसूस कर रहे हैं इनमें कोरोना के कोई लक्षण भी नहीं है. पर डब्ल्यूएचओ के प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए उन्होंने खुद को होम क्वॉरेंटाइन किया है.

डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी के महामारी से लड़ने के प्रयासों में सबसे आगे है।

डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने जोर दिया कि “यह महत्वपूर्ण है कि हम सभी सुरक्षा नियमों का पालन करें।”

Exit mobile version