कब होगी जूनियर सेल्समैन की भर्ती? सहकारिता मंत्री बोले, अभी कुछ नहीं कहूंगा, मैं झूठा नहीं पड़ना चाहता

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – सोमवार को प्रदेशभर के बेरोजगार युवा सहकारिता विभाग के अंतर्गत जूनियर सेल्समैन की भर्ती पूरी होने को लेकर नाराज 300 से अधिक उम्मीदवार मप्र सरकार के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के बंगले पर पहुंचे और विरोध दर्ज कराने लगे। बता दे कि ये दो साल से अधिक समय से बेरोजगार युवा सहकारिता विभाग के अंतर्गत जूनियर सेल्समैन की भर्ती पूरी होने का इंतजार कर रहे हैं।

खास बात ये है कि 3629 पदों पर जूनियर सेल्समैन की भर्ती बीजेपी सरकार के कार्यकाल में ही 17 सितंबर 2018 में निकाली गई थी। लेकिन अब तक इनकी भर्ती नहीं हो सकी हैं। इस से पहले पहले कांग्रेस सरकार के रहते उम्मीदवार रिजल्ट के लिए परेशान होते रहे तो अब बीजेपी सरकार में नियुक्ति के लिए भटक रहे हैं।

इधर, विरोध दर्ज कराने पर मप्र सरकार के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने एक बार फिर उन सबको आश्वासन ही दिया। भदौरिया ने उनसे कहा कि मैंने अपना काम कर दिया हैं। मैं झूठा नहीं पड़ना चाहता, इसलिए अभी नहीं कहूंगा कि नियुक्ति कब मिलेगी। मंत्री अरविंद भदौरिया ने नाराज़ उम्मीदवारों से कहा कि मैंने अपने हाथ से काम कर दिया हैं। आप निश्चिंत होकर जाएं। सीएम साहब से व्यक्तिगत मिलूंगा। वो सबका भला चाहते हैं। आगे और भी नौकरियां निकालने वाले हैं। सौ प्रतिशत आशापूर्ण ढंग से जाइए, आपका काम हो जाएगा।

Exit mobile version