जब रसोई गैस 400 की थी तब स्मृति ईरानी इसको लेकर सड़क पर डांस करती थीं, अब कहां चली गई? : मिर्ची बाबा भूले मर्यादा

भोपाल : हमेशा आपमे बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर वैराग्यान्द गिरी महाराज उर्फ मिर्ची बाबा एक बार फिर अपने बयान के चलते चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, हालही में उन्होंने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का घेराव किया लेकिन इस दौरान वो भाषा की मर्यादा पूरी तरह भूल गए।
मिर्ची बाबा ने कहा कि ‘याद कीजिए जब रसोई गैस 400 की थी तब यही स्मृति ईरानी गैस सिलेंडर को लेकर सड़क पर….डांस करती थीं। लेकिन आज की स्थिति में जब रसोई गैस इतनी महंगी हो गई है तब वही स्मृति ईरानी कहां चली गईं?
इस दौरान उन्होंने उनकी बेटी को भी कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि ‘तुम्हारी बेटी गोआ में बियर बार चला रही है और गौमांस बेचने का लाइसेंस ले रखा है। धिक्कारता हूं तुम्हें एक भारत का संन्यासी होने के नाते।
उन्होंने आगे कहा कि यदि कोई सत्य बोले तो आप उसके पीछे ईडी लगा देते हैं, सीबीआई लगा देते हैं, पुलिसवाले भेज देते हैं। इस तरह पुलिस से डराया जाता है कि कोई कुछ बोले नहीं। ये बंद करो और सत्य की आवाज बोलो। अब तुमने संतों को भी डराना शुरू कर दिया है लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं।