जबलपुर : कभी कांग्रेस में रहें ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक गोविंद सिंह राजपूत अब भले ही कांग्रेस में ना हो, लेकिन अभी भी कहीं न कहीं उनके दिल-दिमाग में कांग्रेस का रंग चढ़ा हुआ है। इसका उदहारण जबलपुर में देखने को मिला, जहां वर्तमान में शिवराज कैबिनेट में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की जुबान फिसल गई।
उन्होंने कह दिया कि उत्तरप्रदेश समेत 5 राज्यों के चुनाव में सभी जगह कांग्रेस की सरकार बनेगी। इसके बाद पास ही बैठे पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने टोक दिया। अजय विश्नोई ने इशारा भी किया, लेकिन वे समझ नहीं पाए। जुबान से कांग्रेसी मुख्यमंत्री निकलने के मामले ने तूल पकड़ा, तो मंत्री को फिर सफाई देनी पड़ी। बोले-भूल से बीजेपी की जगह कांग्रेस निकल गया था।
बता दे कि जबलपुर के पाटन में तहसील भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ये बात कही।
वहीं, दूसरी तरफ इस पर कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने तंज कसते हुए कहा कि गोविंद सिंह दिल से भाजपाई नहीं बन पाए हैं। यही कारण है कि गाहे-बगाहे जुबान से सच निकल ही आता है। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी इसकी चुटकी ली।