जब केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार की एक युवती ने कर दी बोलती बंद…जमकर सुनाई खरी खोटी

छतरपुर : केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार उस समय मुश्किल में पड़ गए जब उनको गांव के लोगों ने घेरकर उनके सामने सवालों की झड़ी लगा दी। दरअसल, शनिवार को केन्द्रीय मंत्री डॉ वीरेन्द्र कुमार बिजावर अनुभाग के ग्राम पिपट में लोगों की समस्याएं सुनने के लिए पहुंचे।
इसी दौरान गांव की एक युवती मंत्री के करीब पहुंची, युवती ने मंत्री जी खरी-खरी सुनाई, जिससे केन्द्रीय मंत्री नि:शब्द रह गए। इतना ही नहीं युवती ने मंत्री के साथ साथ उनके साथ मौके पर गए अफसरों को भी खरी खोटी सुनाई।
दरअसल, युवती गांव में कोई भी काम न होने से नाराज थी, युवती की माने तो ना तो अधिकारी ग्रामीणों की समस्या सुनते है और न ही उनकी सहायता, बल्कि योजनाओं के लिए सिर्फ कागजी दस्तावेजों में ही उलझा कर रखते है।
वहीं, केंद्रीय मंत्री युवती के एक भी जवाब भी नहीं दे सके। लेकिन केन्द्रीय मंत्री ने मौके पर ही एसडीएम राहुल सिलाड़िया व तहसीलदार को बुलवाकर समस्या का समाधन करके तुरंत अवगत भी कराएं। उन्होंने कहा जब दोबारा गांव आऊं तो किसी भी ग्रामीण के मुंह से इस प्रकार की समस्याएं सुनने को नहीं मिलें। यदि ऐसा फिर हुआ तो जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई होगी।