गेहूं से भरे ट्रक में लगी आग साजिश या फिर हादसा,संदेह में पुलिस प्रशासन

 मध्यप्रदेश /खंडवा(Khandwan )। जिले में वेयरहाउस(Warehouse)  में खड़े अनाज से भरे ट्रक में आग लगने से आनंद नगर((Anand nagar) क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। गरीबों का राशन जलता हुआ देख लोग कह रहे थे कि कहीं यह साजिश तो नहीं है क्योंकि खंडवा शहर में पहले से सरकारी गेहूं का रख रखाव देखा जाए तो कई प्रश्नचिन्ह खड़े हो जाते हैं। यहां गेहूं की काला बाजारी किसी से छुपी नहीं है। इस प्रकार के हादसे कहीं साजिश का खेल तो नहीं है।

 

खंडवा में  राज्य आपूर्ति निगम के खंडवा वेयरहाउस में गेहूं से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई। जब तक कि फायर ब्रिगेड समय पर पहुंचती तब तक ट्रक में भरा सरकारी गेहूं जलकर राख हो गया था। यह गेहूं राशन दुकानों में पहुंचाने के लिए ट्रक में भर के रखा गया था। इस समय वेयर हाउस में हजारों की संख्या में ट्रकों का आना-जाना लगा रहता  है। अब क्षेत्र वासियों को  डर सताने लगा है।जिस प्रकार अन्य जिलों करोना (Corona) महामारी का क्षेत्र बढ़ता ही जा रहा है और क्षेत्र में भारी संख्या में ट्रकों का आना जाना लगा हुआ है। जिससे क्षेत्रवासियों को हमेशा संक्रमण का खतरा भी बना हुआ है। वही क्षेत्रवासियों ने बताया कि ट्रक में इतनी भीषण आग लगी हुई थी कि लोग देख रहे थे। जब तक फायर ब्रिगेड पहुंचती लाखों रुपए का गेहूं जलकर राख हो चुका था। वही दूसरे ट्रक के एक ड्राइवर ने बताया कि ट्रक की बैटरी में शॉर्ट सर्किट होने से इस प्रकार का हादसा हुआ है लेकिन जिले में पीडीएस (PDS) के सरकारी गेहूं का इस प्रकार जलना और पहले भी  कालाबाजारी में मिलना कहीं ना कहीं संदेह दिख रहा है।अब स्थानी लोग जांच कि मांग कर रहये है

Exit mobile version