पर्यावरण के मद्देनज़र A4 Size कागज़ पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या लिया फैसला ?
कागज़ का बर्बादी सिर्फ आम इंसान या घरो पर ही नही बल्कि सरकारी दफ्तरों में भी अक्सर देखी जाती है। इन सारी बातों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसला लिया है। बता दें कि पर्यावरण बचाने की मुहिम में भारतीय सर्वोच्च न्यायालय अप्रैल की एक तारीख़ से यानि कि 1April से A4 Size काग़ज़ पर सत्यापन और याचिकाएं स्वीकार करेगा. साथ ही अदालत के अंदर के कामकाज के लिए दोनों तरफ़ लिखे गए A4 Size काग़ज़ का इस्तेमाल किया जा सकेगा. अब तक भारतीय अदालतों में लीगल साइज़ के काग़ज़ों का ही इस्तेमाल होता रहा है, जिनमें एक ही तरफ़ लिखा जाता है. इस संदर्भ में इसी साल की जनवरी 14 को चीफ़ जस्टिस एसए बोबड़े ने सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री को आदेश दिए थे. गुरुवार को ये आदेश कोर्ट के वेबसाइट पर डाला गया है.