भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले एक और बड़ा झटका लगा हैं। शुक्रवार को जलसंसाधन मंत्री व ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक तुलसीराम सिलावट (Tulsi Silavat) ने 200 से अधिक कार्यकर्ताओं को बीजेपी में शामिल करवाया। ये सभी कार्यकर्ता सांवेर विधानसभा से हैं। मंत्री तुलसी सिलावट ने नेतृत्व में इन सबको बीजेपी की सदस्यता दिलाई गई। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) भी मौजूद रहे।
इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इन सबको संबोधित किया। साथ ही पूर्व की कमलनाथ सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। सीएम शिवराज ने कहा कि किसानों के साथ कर्जमाफी बहुत बड़ा धोखा था, कांग्रेस ने केवल 6 हजार करोड़ रुपये दिये हैं। मैं तो ऐसे रास्ते निकालूंगा, जिससे किसानों के खाते में डायरेक्ट पैसा जाये। दुरावस्था प्रदेश की नहीं होने देंगे, फिर से मध्यप्रदेश बनायेंगे, फिर से इसे खड़ा कर देंगे।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आप ही तुलसी सिलावट, आप ही भाजपा, आप ही शिवराज सिंह चौहान और आप ही ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं, आपको ही यह चुनाव लड़ना और जीतना हैं।
वहीं, इस खास मौके पर जलसंसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि ये सभी सांवेर विधानसभा क्षेत्र से आने वाले बड़े सामाजिक लीडर हैं।