जिस BJP नेत्री के घर के आंगन से बरामद हुई कच्ची शराब, उनके सर पर है राज्य मंत्री का हाथ!! क्या कार्रवाई करेंगे सीएम शिवराज??
जिस BJP नेत्री के घर के आंगन से बरामद हुई कच्ची शराब, उनके सर पर है राज्य मंत्री का हाथ!! क्या कार्रवाई करेंगे सीएम शिवराज??
शिवपुरी/गरिमा श्रीवास्तव:– शिवपुरी में भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष ललिता राजे के घर से 34 लीटर कच्ची शराब ज़प्त की गयी है. अब उनका एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है जिसमे वह राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ के साथ नज़र आ रही हैं। ऐसे में भाजपा के नेता भी घेरे में आ रहे हैं, संदेह की नज़र से अब उन हर नेताओं को देखा जा सकता है जिनका मिलना जुलना मंडल अध्यक्ष के साथ था. क्योंकि शराब का अवैध कारोबार किसी एक से नहीं चल सकता है। प्रशासन और कई दिग्गज नेता जरूर इस मामले में संगी साथी हो सकते हैं..
फिलहाल अभी सुरेश धाकड़ के साथ मंडल अध्यक्ष नज़र आ रही हैं.
पूरा मामला:-
शिवराज सरकार में जहरीली शराब से मौत का मामला लगातार सामने आ रहा है पहले उज्जैन में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई तो वहीं अब मुरैना में बरेली शराब पीने से 21 लोगों की मौत हो गई है.. वही भी ऐसे लोग हैं जो गंभीर हालात में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं उन्हें ग्वालियर में भर्ती कराया गया…
शिवपुरी में आबकारी पुलिस ने बुधवार को पोहरी और बैराड़ में छापामार कार्रवाई कर बड़ी संख्या में अवैध रूप से बनाई जा रही कच्ची शराब पकड़ी है..
इस बड़ी कार्रवाई में भाजपा की महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष ललिता राजे पर भी आबकारी टीम ने कार्रवाई की है. बता दे कि महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष ललिता राजे के घर के आंगन में जमीन खोदकर बड़ी संख्या में कच्ची शराब शराब बनाने की सामग्री बरामद हुई है.
यहां से जमीन में गड़े ड्रमों को बाहर निकाला गया जिसमें कच्ची शराब भरी हुई थी. फिलहाल भाजपा नेत्री को गिरफ्तार कर लिया गया…
मुरैना मामले पर चहेते अफसरों से नहीं न्यायिक जांच कराएं राज्य सरकार:-
मुरैना में जहरीली शराब पीने से 23 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि सरकार चाहे थे अधिकारियों से नहीं सीबीआई अथवा न्यायिक जांच कराएं. शिवराज सिंह चौहान की यह सरकार नरसंहार के वास्तविकता पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है
गाड़ दूँगा, टाँग दूँगा, लटका दूँगा, सब दिखावटी व गुमराह करने वाली बाते? “शिव राज” में माफियाओं के हौसले बुलंद
मुरैना में जहरीली शराब से 21 लोगों की मौत हो गई जिसकी वजह से अब मध्य प्रदेश में सियासी घमासान जारी है.
मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर ट्वीट कर हमला बोला है. कमलनाथ ने कहा कि
गाड़ दूँगा, टाँग दूँगा, लटका दूँगा, सब दिखावटी व गुमराह करने वाली बाते?
भाजपा सरकार में माफ़ियाओ के हौसले बुलंद, सारी कार्यवाही दिखावटी, बड़े माफिया अभी भी निर्भीक होकर अपने कार्यों को अंजाम दे रहे है।
जिन माफ़ियाओ को हमने नेस्तनाबूद किया था वो भाजपा सरकार आते ही फिर मैदान में।
शराब माफ़ियाओ का क़हर जारी, उज्जैन में 16 जान लेने के बाद अब मूरैना में शराब माफ़ियाओ ने 10 के क़रीब लोगों की जाने ली।
शिवराज जी, शराब माफ़िया आख़िर कब तक यूँ ही लोगों की जान लेते रहेंगे ?
सरकार बीमार लोगों का समुचित इलाज करवाये और पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद करे।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 12, 2021 “>http://
गाढ़ दूँगा, टाँग दूँगा, लटका दूँगा, सब दिखावटी व गुमराह करने वाली बाते ?
भाजपा सरकार में माफ़ियाओ के हौसले बुलंद, सारी कार्यवाही दिखावटी, बड़े माफिया अभी भी निर्भीक होकर अपने कार्यों को अंजाम दे रहे है।
जिन माफ़ियाओ को हमने नेस्तनाबूद किया था वो भाजपा सरकार आते ही फिर मैदान में।— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 12, 2021
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 12, 2021 “>http://
शराब माफ़ियाओ का क़हर जारी, उज्जैन में 16 जान लेने के बाद अब मूरैना में शराब माफ़ियाओ ने 10 के क़रीब लोगों की जाने ली।
शिवराज जी, शराब माफ़िया आख़िर कब तक यूँ ही लोगों की जान लेते रहेंगे ?
सरकार बीमार लोगों का समुचित इलाज करवाये और पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद करे।— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 12, 2021
पूरा मामला:-
मामला मुरैना का है जहां जहरीली शराब पीने से 21 लोगों की मौत हो गई तो वही अभी भी कई लोग बीमार हैं जिनमें 20 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. इन्हें ग्वालियर रेफर किया गया .मामला बागचीनी थाना स्थित छेरा मानपुर गांव और सुमावली थाना के पहवाली गांव का है. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. तो वहीं पुलिस ने बागचीनी थाना में चार संदिग्धों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और कुछ लोगों से पूछताछ जारी है मध्यप्रदेश में लगातार जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत का मामला सामने आया है. शिवराज सिंह चौहान हर बार ये दावा करते हैं कि प्रदेश के माफिया को खत्म किया जाएगा पर शराब माफिया चरम पर है..
कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहा कि जहरीली शराब-उज्जैन में 14 मौतों के बाद अब मुरैना में मौतों का कहर,इसके पीछे माफियाओं,राजनेताओं व अफसरों का गठजोड़ होता है,आखिरकार क्या कारण है कि हर बार कहा जाता है कि अमुक अपराध में कई बड़े नाम शामिल हैं,बाद में वे गायब?कहीं बड़े सौदे तो नहीं
जहरीली शराब-उज्जैन में 14 मौतों के बाद अब मुरैना में मौतों का कहर,इसके पीछे माफियाओं,राजनेताओं व अफसरों का गठजोड़ होता है,आखिरकार क्या कारण है कि हर बार कहा जाता है कि अमुक अपराध में कई बड़े नाम शामिल हैं,बाद में वे गायब?कहीं बड़े सौदे तो नहीं?@ChouhanShivraj @OfficeOfKNath
— KK Mishra (@KKMishraINC) January 12, 2021 “>http://
जहरीली शराब-उज्जैन में 14 मौतों के बाद अब मुरैना में मौतों का कहर,इसके पीछे माफियाओं,राजनेताओं व अफसरों का गठजोड़ होता है,आखिरकार क्या कारण है कि हर बार कहा जाता है कि अमुक अपराध में कई बड़े नाम शामिल हैं,बाद में वे गायब?कहीं बड़े सौदे तो नहीं?@ChouhanShivraj @OfficeOfKNath
— KK Mishra (@KKMishraINC) January 12, 2021