मध्यप्रदेश में एक बार फिर होगा मौसम सुहाना, भोपाल-इंदौर में अगले 4 दिन तक भारी बारिश के आसार

मध्यप्रदेश में एक बार फिर होगा मौसम सुहाना, भोपाल इंदौर में अगले 4 दिन तक भारी बारिश के आसार

भोपाल:– मध्यप्रदेश में बीते कुछ समय से लगातार उमस होती रही है पर इस बार मानसून सक्रिय हो चुका है शुक्रवार रात को मध्य प्रदेश के कई जिलों में धीमी धीमी बारिश हुई. बूंदाबांदी का दौर जारी है. मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार आगामी 3000 दिनों तक भारी बारिश के आसार हैं.
 बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बनने से इंदौर सहित पूरे प्रदेश में तेज बारिश हो सकती है.

 

शुक्रवार रात में भोपाल में बारिश होने के बाद मौसम में ठंडक घुल गई और लोगों को उमस-गर्मी से राहत मिली। बारिश होने से राजधानी के कई इलाकों में लोगों के सामने परेशानी भी खड़ी हो गई। दरअसल, कोलार की कई कॉलोनियों की सड़कें कच्ची हैं। 

जिसकी वजह से उनके घर के सामने कीचड हो गया.

Exit mobile version