मौसम के मिजाज बदलने से किसानों की मेहनत पर फिरा पानी
.jpeg)
मौसम के मिजाज बदलने से किसानों की मेहनत पर फिरा पानी
भोपाल/मध्य प्रदेश:- मध्यप्रदेश में शुक्रवार को मौसम ने अचानक करवट बदली. रीवा इंदौर उज्जैन संभाग के कुछ हिस्सों को छोड़कर पूरे प्रदेश में आंधी और हल्की बारिश हुई. मालवा से लेकर बुंदेलखंड तक आंधी और बारिश के साथ कई जगह पर ओले भी पड़े.
ओले पड़ने से किसानों की मेहनत मिट्टी में मिल गई. किसानों ने कहा कि हमारी पूरी मेहनत बर्बाद हो गई कटाई चल रही थी कि ओले गिर गया गेहूं खेतों में ही पड़ गया है अब कोई उम्मीद नहीं बची कटा चना तो पूरा उड़ गया. सागर के तातारपुर और नरसिंहगढ़ में करीब 15 मिनट तक लगातार ओलों से रबी फसल नुकसान हो गया. भोपाल के नजीराबाद थाना क्षेत्र के बरखेड़ी गांव में गेहूं काटने गए किसान प्रेम सिंह गुर्जर की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई.
अभी अभी 24 घंटे के दौरान राज्य के अनेक स्थानों पर हल्की बारिश और कहीं-कहीं ओले गिरने का अनुमान है..
बर्बाद हुई फसल को देखते हुए दोहे मंत्री कमल पटेल ने कहा कि सर्वे के साथ ही वीडियोग्राफी के निर्देश भी दिए हैं उन्होंने कहा जहां नुकसान हुआ है उसका मुआवजा सरकार जल्द देगी.