हमें बीजेपी के विरोध को हिंदुओं के विरोध के रूप में नहीं लेना चाहिए- भैयाजी जोशी

हमें बीजेपी के विरोध को हिंदुओं के विरोध के रूप में नहीं लेना चाहिए- भैयाजी जोशी

आरएसएस ने अपनी दिशा क्या बदल ली है? ये प्रश्न तो तब उठा जब राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने कहा है कि बीजेपी का विरोध करने का मतलब हिंदुओं का विरोध नहीं है. बता दें कि रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की एक बैठक के दौरान संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी भैयाजी जोशी ने यह बात कही.और उसके बाद ये प्रश्न उठना लाज़मी है बता दें कि टाइम्स ऑफ़ इंडिया की ख़बर के मुताबिक, वह 'विश्‍वगुरु भारत- संघ के परिदृश्य में' विषय पर विचार प्रकट कर रहे थे.

इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, “हमें बीजेपी के विरोध को हिंदुओं के विरोध के रूप में नहीं लेना चाहिए. यह राजनीतिक संघर्ष है जो जारी रहना चाहिए. इसे हिंदुओं से नहीं जोड़ना चाहिए.” उन्होंने ये बात गोवा में हुए कार्यक्रम के दौरान सवाल-जवाब के दौर में कही.तो क्या अब संघ को ये शक होने लगा या भरोसा डगमगा गया है कि बीजेपी हिंदूओं के पक्ष में अब नही रह गई है? साथ ही उनसे पूछा गया था कि 'हिंदू अपने ही समुदाय के दुश्‍मन क्‍यों बन गए हैं. इसी कार्यक्रम में उन्होंने कहा, “इस देश के केंद्र में हिंदू हैं और जिसे भी यहां काम करना है, हिंदू समुदाय के लिए करना होगा. मेरा मतलब यह नहीं है कि मैं किसी समुदाय के ख़िलाफ़ हूं. बस यह कहना चाहता हूं कि प्राथमिक रूप से काम हिंदुओं के लिए होना चाहिए.”

 

Exit mobile version