मप्र में वॉटर इकोनॉमिक जोन की शुरुआत, 2 हजार से अधिक परिवारों को मिलेगा लाभ

डी एस ग्रुप ने खंडवा और बैतूल में की पहल
भोपाल : पानी की कमी को देखते हुए डी एस ग्रुप मप्र में वॉटर इकोनॉमिक जोन की शुरुआत करने जा रहा है। इस संबंध में एक प्रेसवार्ता आयोजित कर डी एस ग्रुप के असि.जनरल मैनेजर प्रभाकांत जैन ने बताया कि वॉटर कंजर्वेशन डी एस ग्रुप का बहुत इंपोर्टेंट वर्टिकल है जिस पर हम लोग काम करते हैं। पूरा विश्व इस समय वॉटर क्राइसिस से जूझ रहा है। साथ ही भारत में भी पानी की उपलब्धता बहुत कम है, खासतौर से गर्मियों में कई जगह पर लोगों के पास पीने का पानी भी नही रहता इसलिए हमने इस पर काम करने का निर्णय लिया।
उन्होंने बताया कि मप्र में अभी हमने खंडवा और बैतूल में इसकी पहल की है इन दोनों ही जगह पर पंचायत से हमें भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि जहां पर हम काम करते हैं वहां के निवासियों की की आवश्यकता क्या है और उन्हें पूरा करने के साधन क्या हैं इन पर फोकस करते हैं। देखते हैं कि वहां पानी की जरूरत कितनी है और कितना पानी मिल रहा है। इसके अनुसार ही हम लोग डिसाइड करते हैं कि वहां पर किस तरह के स्ट्रक्चर बनने चाहिए क्योंकि स्ट्रक्चर बनने से वहां के बोरवेल और कुओं का वॉटर लेवल बढ़ता है।