इंदौर: चूड़ी बेचने वाले तस्लीम की हुई गिरफ्तारी, आज होगी कोर्ट में पेशी

इंदौर: चूड़ी बेचने वाले तस्लीम की हुई गिरफ्तारी, आज होगी कोर्ट में पेशी

इंदौर: रक्षाबंधन के दिन सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक वीडियो सिर्फ प्रदेश का नहीं बल्कि पूरे देश का बड़ा मुद्दा हो गया है.
 आज चूड़ी बेचने वाले तस्लीम की गिरफ्तारी की गई है बताते चलें कि कोर्ट में आज ही उसकी पेशी होगी.

चूड़ी बेचने वाले शख्स पर छठी क्लास की नाबालिग लड़की ने छेड़खानी का आरोप लगाया था. इसके बाद  आरोपी युवक के साथ मारपीट की गई थी. युवक की पिटाई के बाद जमकर बवाल हुआ था. सैकड़ों लोगों की भीड़ ने थाने का घेराव किया था. जिस लड़के की पिटाई हुई है उस पर पॉक्सो एक्ट, छेड़छाड़ और 420 समेत 9 धाराओं में मामला दर्ज किया है.

वहीं इस मामले में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने भी संज्ञान लिया है.

अल्पसंख्यक आयोग ने इस मामले में इंदौर के कलेक्टर को नोटिस करते हुए पूछा है कि अल्पसंख्यक शख़्स को धर्म पूछकर बहुसंख्यक इलाक़े में उसके आने पर हमला क्यों किया गया?आयोग ने ऐसे सांप्रदायिक हमले को देश के सेक्युलर ढांचे पर चोट बताया है.   
      

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का दावा है कि वह व्यक्ति हिंदू नाम रखकर चूड़ियाँ बेचता था. मंत्री के मुताबिक़ चूड़ी बेचने वाले के पास से दो फ़र्ज़ी आधारकार्ड भी मिले हैं.

फिलहाल आज कोर्ट में पेशी के बाद देखना होगा कि मामला और क्या नया मोड़ लेता है.

Exit mobile version