सभी खबरें

जंग : कीव और चेर्नीहीव पर रूसी हमले जारी, 4.78 लाख करोड़ का इंफ्रास्ट्रक्चर तबाह, आज इस जगह सीजफायर का ऐलान

इंटरनेशनल डेस्क : रूस और यूक्रेन के बीच जंग 36वें दिन भी जारी है। रूसी सैनिक लगातार राजधानी कीव और खार्किव के रिहायशी इलाकों में मिसाइलें दाग रहे हैं। द डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिमी रूस के बेलग्रेड में यूक्रेनी सेना ने मिलिट्री कैंप पर मिसाइल से हमला किया है। गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव ने बताया है कि इस मिसाइल हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है। हालांकि यूक्रेनी रक्षा अधिकारियों ने अभी हमले की पुष्टि नहीं की है।

यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा है कि रूसी सेना की तरफ से हमले कम करने के दावों के बावजूद कीव और चेर्नीहीव समेत आसपास के इलाकों में उसकी बमबारी लगातार जारी है।

वहीं, रूसी हवाई हमलों ने मारियुपोल में एक रेड क्रॉस की इमारत को निशाना बनाया है। रूस के हमले के बाद वहां से लगातार लोग दूसरे देशों में शरण ले रहे हैं। रूस ने कहा है कि वह आज मारियुपोल में सीजफायर रखेगा, जिससे शहर के अंदर फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला जा सके। हालांकि, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने कहा है कि मारियुपोल में गोलाबारी तभी बंद होगी, जब यूक्रेन के सैनिक सरेंडर कर देंगे।

कीव स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स ने दावा किया है कि जंग में यूक्रेन का 63 अरब डॉलर (4.78 लाख करोड़ रुपये) का इंफ्रास्ट्रक्चर तबाह हो गया है। यूक्रेन की सेना का दावा है कि रूसी हमलों में देश के 60 से ज्यादा धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचा है।

UNICEF ने कहा है कि जंग के चलते अब तक यूक्रेन से करीब 20 लाख बच्चों ने पलायन किया है। जबकि, रूसी हमलों में 100 से ज्यादा बच्चों की मौत हुई है। वहीं, स्लोवाकिया ने यूक्रेन पर हमले के विरोध में 35 रूसी राजनयिकों को अपने देश से निकाल दिया है। जबकि, अमेरिकी ने दावा किया है कि कीव के आसपास से रूसी सेना की मूवमेंट वापसी नहीं है, बल्कि रीडिप्लॉयमेंट है।

इधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने नार्वे की 169 सदस्यीय संसद स्टॉर्टिनजेट को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि रूस यूरोप की बुनियाद को नष्ट कर देना चाहता है। उन्होंने कहा कि यूरोप का भविष्य अब निर्धारित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button