VYAPAM घोटाला – पुरानी जांच टीम के बाद अब नई टीम पर उठ रहे सवाल

व्यापम घोटाला. पुरानी जांच टीम के बाद अब नई टीम पर उठ  रहे सवाल
शैलजाकांत मिश्रा
 पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुए बहुचर्चित व्यापम घोटाले की जांच कमलनाथ सरकार ने  नए अधिकारियों के नेतृत्व में नए सिरे से होने जा रही है। इस घोटाले में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं।


मध्यप्रदेश में (kamalnath)कमलनाथ सरकार बनने के बाद पूर्व सरकार के कार्यकाल में हुए बहुचर्चित व्यापम घोटाले(VYAPAM SCAM) की जांच नए अधिकारियों के नेतृत्व में नए सिरे से होने जा रही है जांच में जुटे अधिकारियों के मुताबिक घोटालों में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं मौजूदा जांच भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। नई जांच में एसटीएफ की पुरानी जांच सवालों के घेरे में आ रही है।
नए अधिकारियों का हुआ गठन
 मौजूदा सरकार ने घोटाले की जांच में जुटे सभी पुराने एसटीएफ अधिकारियों को हटाकर  नई जांच टीम का गठन नए सिरे से किया है।
पुराने अधिकारी शक के घेरे में
 नए अधिकारी सवाल इस बात पर उठ रहा है कि पुराने आरोपियों को छोड़ने का स्पष्ट आधार क्या था। इस सवाल में पुराने अधिकारियों को शक के घेरे में खड़ा कर दिया है
नई(STF) एसटीएफ पर  खड़े  हो  सवाल
व्यापम घोटाले की नए सिरे से हो रही है।एसटीफ(STF) नें 10 लोगों को आरोपी बनाकर एफ आई आर दर्ज की गई है पहले हुई जांच में आरोपियों को छोड़ने पर सवाल खड़े हो रहे हैं एसटीएफ एडीजी(ADG) अशोक अवस्थी के मुताबिक जिन आरोपियों को पकड़ा गया था अगर उनका कोई कनेक्शन मौजूदा पकड़े गए आरोपियों से हुआ तो एक बार फिर उनके फाइल खोली जाएगी हालांकि एसटीएफ की नई जांच भी सवालों के घेरे में क्योंकि जिन आरोपियों पर  पकड़ा गया उनकी शिकायत पर किसी शिकायतकर्ता का नाम ही नहीं है

Exit mobile version