किसानों के प्रदर्शन को लेकर वरुण गांधी ने किया असंतोष जाहिर, कहा आंदोलन को हिंदू बनाम सिख बनाने की कोशिश जारी

किसानों के प्रदर्शन को लेकर वरुण गांधी ने किया असंतोष जाहिर, कहा आंदोलन को हिंदू बनाम सिख बनाने की कोशिश जारी

 नई दिल्ली:– लखीमपुर में हुई हिंसा के मामले में राजनैतिक गलियारों में सरगर्मी तेज है. इसी बीच अब वरुण गांधी का भी बयान सामने आया.

रविवार को वरुण ने अपने ट्वीट में दावा किया कि लखीमपुर खीरी को हिंदू बनाम सिख की लड़ाई में बदलने की कोशिश की जा रही है. वरुण ने लिखा, ‘लखीमपुर खीरी को हिंदू बनाम सिख लड़ाई में बदलने की कोशिश की जा रही है. यह न केवल एक अनैतिक और झूठा आख्यान है बल्कि इन फॉल्ट-लाइन्स को बनाना और उन घावों को फिर से कुरेदना खतरनाक है जिसे ठीक करने में एक पीढ़ी लग गई. हमें राष्ट्रीय एकता से ऊपर राजनीतिक लाभ नहीं रखना चाहिए.’ वरुण गांधी ने सीधे-सीधे लखीमपुर खीरी घटना को राष्ट्रव्यापी हिंसा में बदलने की कोशिश का आरोप लगाया है.

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा के एक दिन पहले भी उन्होंने लखीमपुर खीरी की घटना के संदर्भ में सरकार की मंशा पर सवाल उठाए थे.

 

 नए जारी कार्यकारिणी से वरुण गांधी बाहर:-

 भारतीय जनता पार्टी ने हाल ही में जो अपनी कार्यकारिणी समिति बनाई है, उससे वरुण गांधी को बाहर कर दिया गया है.

Exit mobile version