सीएम शिवराज के मंत्रिमंडल पर विवेक तन्खा ने ट्वीट कर कर डाली यह बात
Bhopal Desk:Garima Srivastav
मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान का मंत्रिमंडल विस्तार हो चुका है. आज कुल 5 मंत्रियों ने शपथ ली जिसमें 3 भाजपा के मुख्यमंत्री हैं और दो सिंधिया खेमे है।
इसी कड़ी में राज्यसभा सदस्य और सुप्रीम कोर्ट के वकील विवेक तंखा (Vivek Tankha) ने ट्वीट कर कहा है कि मध्य प्रदेश का मंत्रिमंडल विस्तार संविधान के मंशा के विपरीत है.
वहीं कांग्रेस नेता केके का कहना है कि आज के मंत्रिमंडल विस्तार समारोह में नेताओं ने नियमों का उल्लंघन किया है. मध्यप्रदेश में घर से बाहर निकलने वालों को मास्क पहनना अनिवार्य है परंतु समारोह में किसी ने भी मस्त नहीं पहना. नियम का उल्लंघन करने वाले सभी नेताओं पर मुकदमा करना चाहिए.
जानिए विवेक तंखा ने अपने ट्वीट में क्या कहा:-
शिवराज जी! कैबिनेट के संबंध में मेरे सुझाव को “आंशिक”रूप से मानने के लिए ही धन्यवाद परंतु
1. संविधान की धारा 164 -1A के अनुसार न्यूनतम 12 मंत्री होने चाहिए. बीजेपी को संवैधानिक प्रावधानों से परहेज क्यों?
2- पहली बार चारों महानगरों से मूल “बीजेपी” का प्रतिनिधि नहीं.
3- ऑपरेशन लोटस के महत्वपूर्ण किरदार कैसे छूट गए.
4- वरिष्ठतम नेता और पूर्व एलोपी भी शामिल नहीं. इस आशा के साथ कि प्रदेश में मौत का तांडव रुकेगा और हम कोरोना से जंग जीतेंगे.