विश्वास सारंग ने अपने ही पिछले बयान पर लिया यू-टर्न कहा – 'नेहरू के भाषण से नहीं नीतियों से बढ़ी देश में महंगाई'
मध्यप्रदेश/भोपाल:
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग इन दिनों अपने बयानों को लेकर तेजी से चर्चा में बने हुए हैं। शनिवार को उनसे मंहगाई पर जब सवाल पूछा गया था तो उन्होने अपने बयान में कहा कि देश में बढ़ती महंगाई व अर्थव्यवस्था के लिये नेहरू जी का 15 अगस्त 1947 का लाल क़िले पर दिया भाषण ज़िम्मेदार है। क्युकी महंगाई 1-2 दिन में नही बढ़ती। लेकीन अब बयान बदलते हुए उन्होंने कहा है कि नीतियों की वजह से देश में महंगाई बढ़ रही है.
बता दे आप को की शनिवार को उनके दिए बयान के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर ट्वीट के जरिए हमला बोल दिया था। और ट्वीट कर उसके इस बयान पर अपना आक्रोश दिखाया था जिसके बाद बीजेपी नेता विश्वास सारंग ने अपने बयान पर यू-टर्न ले लिया।
विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि नेहरू जी ने देश का निर्माण किया है तो यह जवाब भी दे कि उन्होने गांधी जी की अर्थव्यवस्था के मॉडल को अनदेखा क्यों किया, गांधी जी के मुताबिक देश की अर्थव्यवस्था और संस्कृति गांव, खेत, किसानों से जुड़ी थी फिर गांधीजी के मॉडल के हिसाब से गांव की अर्थव्यवस्था गांव में ही बढ़नी चाहिए थी, फिर नेहरू ने आजादी के बाद उसे अनदेखा क्यों किया। आगे उन्होने कहा कि विदेश में पढ़ने की वजह से नेहरू पश्चिमी संस्कृति से बहुत ज्यादा प्रभावित थे, इसीलिए उन्होंने हिंदुस्तान भारतीयता पर ध्यान नहीं दिया, यही वजह है कि जो कृषि आधारित अर्थव्यवस्था आगे बढ़नी चाहिए थी उसकी गति कम हो गई।