मानसून सत्र2020:- उपसभापति का है हिटलरी व्यवहार:-दिग्विजय सिंह
राज्यसभा में सांसदों के निलंबन के बाद पूरी रात गांधी की प्रतिमा के सामने विपक्ष पार्टी के निलंबित सांसद धरने पर बैठे रहे.. इस दौरान गुलाम नबी आजाद दिग्विजय सिंह इत्यादि दिग्गज नेताओं ने उनसे जाकर मुलाकात की, दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर उपसभापति को हिटलर कह दिया.
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करके कहा, 'जज़्बाती सांसदों का गांधी जी की प्रतिमा के सामने रात भर का धरना संसद के इतिहास में पहली बार उप सभापति के हिटलरी व्यवहार के खिलाफ. इंक़लाब ज़िंदाबाद'