मध्यप्रदेश/इंदौर/भोपाल – मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए टोटल लॉकडाउन किया गया हैं।
ऐसे में लोगों तक किराना और सब्जी जैसी ज़रूरी समान नहीं पंहुच पा रहा हैं। हालांकि सरकार का कहना है कि प्रशासन हर ज़रूरी चीज़ लोगों के घरों तक पहुचाएंगी। लेकिन अब तक ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा हैं।
इधर, दुकानदार लॉकडाउन (Lockdown) का हवाला देकर आम लोगों से मनमर्जी के दाम वसूल रहे हैं। बाजार में सब्जियों से लेकर किराना स्टोर पर मिलने वाले सामान के दाम आसमान छू रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, बाजार में आलू-प्याज़ ₹80 किलो तक बिक रहा हैं। जबकि चीनी 45 से 50 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही हैं। वहीं, आम लोगों के पास ज्यादा दाम देने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा हैं।
बताते चले कि सरकार की और से हमेशा ये कहा गया है कि अगर कोई तय कीमत से ज्यादा रुपए वसूलता है तो फिर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लेकिन उस पर भी सरकार फैल होती हुई नज़र आ रहीं हैं।