ग्लोबल गूंजजागते रहोताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें

MP में नहीं मिल रही Vaccine, कांग्रेस ने बोला हमला

प्रणय शर्मा, भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर कोरोना के केसे बढ़ते जा रहे हैं। जिसके चलते सरकारी महकमे की चिंता बढ़ गई है। वहीं सरकार मॉकड्रिल भी कर रही हैं, लेकिन दूसरी ओर अस्पतालों में टीके का टोटा नजर आ रहा है। एमपी के सरकारी अस्पतालों में 9 फरवरी तक निःशुल्क टीके लगे थे। अब निजी अस्पताल भी कोविड-19 वैक्सीन नहीं रख रही हैं। आपको बता दें कि प्रदेश के 10 जिलों में कोरोना का संक्रमण पहुंच गया है। एमपी स्वास्थ्य विभाग ने रविवार रात कोरोना वायरस को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी की। जिसके मुताबिक बीते 24 घंटे में 582 टेस्ट किए गए। जिसमें 32 नए केस पाए गए। इनमें सबसे अधिक भोपाल से 9 मरीज सामने आए है। जबकि इंदौर में 6, जबलपुर में 5, नर्मदापुरम में 3, ग्वालियर, पन्ना, सतना, रायसेन में 2-2, दतिया, खंडवा और उज्जैन में 1-1 नए मरीज मिले हैं। प्रदेश में रविवार को 63 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।

सारी व्यवस्थाएं पर्याप्त- मंत्री विश्वास सारंग
वहीं चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने वैक्सीन की व्यवस्था और कमी को लेकर कहा कि सारी व्यवस्था संपूर्ण रूप से की जा रही है। सभी जगह पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं और जो भी जरूरत होगी, उन्हें पूरा किया जाएगा।

कांग्रेस विधायक ने मॉकड्रिल को बताया नौटंकी
कांग्रेस विधायक सचिन यादव ने मॉक ड्रिल को सरकार की नौटंकी बताया है। कोविड-19 इंतजाम करने में सरकार नाकामयाब है, लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाना चाहिए, वह नहीं मिल रही। आज भी अस्पतालों में इंतजामत नहीं है, कोरोना वायरस के टीके नहीं मिल पा रहे हैं। इसके पहले इन्हीं लापरवाहियों का खामियाजा हमने हजारों मौतों के रूप में भुगता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button