बड़वानी: मंत्री उषा ठाकुर ने सांसद साध्वी प्रज्ञा का किया समर्थन, कहा "प्रज्ञा सिंह सही, गोमूत्र से कैंसर होता है ठीक"
बड़वानी: मंत्री उषा ठाकुर ने सांसद साध्वी प्रज्ञा का किया समर्थन, कहा “प्रज्ञा सिंह सही, गोमूत्र से कैंसर होता है ठीक”
-बड़वानी:- मप्र में कोरोना को लेकर नेता मंत्री आजकल अजीबोगरीब बयान दे रहे हैं. हाल ही में साध्वी प्रज्ञा ने कहा था कि मैं गोमूत्र का अर्क लेती हूं इसीलिए अब तक कोरोना से बची हूं. अब साध्वी प्रज्ञा का समर्थन एक बार फिर से मंत्री उषा ठाकुर ने किया है बता दे कि उषा ठाकुर भी लगातार अपने अजीबोगरीब बयानबाजी से चर्चा में बनी हुई है .
पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि गोबर के कंडों के इस्तेमाल से कोरोना दूर होगा. अब इस बार फिर उन्होंने बयान देते हुए भोपाल (Bhopal) से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह (BJP MP Sadhvi Pragya Singh Thakur) के गोमूत्र से कोरोना ठीक करने वाले कथन का समर्थन किया.
संस्कृति मंत्री हाल में ही बड़वानी गई थी.
यहां उन्होंने भोपाल से बीजेपी सासंद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का समर्थन किया. बीजेपी सांसद ने कुछ समय पहले कहा था कि गोमूत्र पीने से कोरोना छू भी नहीं सकेगा, वो खुद भी प्रतिदिन इसका सेवन करती हैं. इसी पर संस्कृति मंत्री ने दावा किया कि गाय के मूत्र से कई तरह के लाभ मिलते हैं.
मंत्री का कहना गोमूत्र के अर्क से कैंसर के मरीज होते हैं ठीक:-
मंत्री उषा ठाकुर ने सांसद साध्वी प्रज्ञा का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने कई कैंसर पीड़ित मरीजों को गोमूत्र के सेवन से ठीक होते देखा है. देसी गाय कितने तरह की होती हैं, उन्होंने इस बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि जिनकी आस्था होती है, उन पर ही गोमूत्र का असर होगा.