अमेरिका WHO को देने वाली फंडिंग रोकने जा रहा है- राष्ट्रपति ट्रंप

अमेरिका WHO को देने वाली फंडिंग रोकने जा रहा है- राष्ट्रपति ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप ने WHO को लेकर धमकी दे डाली है और उसे चीन केंद्रित कहा है जी हां, बता दें कि अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 11000 पार कर चुकी है। इसी दौरान अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को और पहले चेतावनी जारी करनी चाहिए थी. हालांकि WHO ने कोरोना वायरस के वैश्विक ख़तरे को लेकर शीर्ष स्तर पर जिस दिन चेतावनी जारी थी और उसी दिन राष्ट्रपति ट्रंप ने इस वायरस को फ़र्ज़ी क़रार दिया था. ट्रंप ने कहा, ''अमरीका WHO को दिए जाने वाले पैसे पर रोक लगाने जा रहा है.'' हालांकि थोड़ी ही देर बाद वो इससे मुकर गए और कहा कि ''मैंने यह नहीं कहा कि मैं ये करने जा रहा हूं.'' वही अमरीका में कोरोना टास्क फ़ोर्स के प्रमुख डॉ. एंथनी फाउची ने कहा कि इस महामारी ने अमरीका में नस्लीय भेदभाव को बढ़ाया है. कुछ राज्यों और शहरों के डेटा से पता चला है कि यह महामारी काले अमरीकियों को मार रही है.

 

Exit mobile version