नगरीय निकाय चुनाव : मतगणना से पहले राज्य निर्वाचन आयोग का बड़ा फ़ैसला, जारी किए ये निर्देश
भोपाल : मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान पूरा हो चुका है, अब बारी है मतगणना की। वहीं, राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना की तैयारी भी पूरी कर ली हैं। इसके साथ ही निर्वाचन आयोग ने मतगणना परिसर से जुड़ा एक बड़ा फैसला लिया है।
आयोग ने निर्देश दिए हैं कि मतगणना परिसर में मोबाइल का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा।
मप्र राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने बताया कि निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशी और उसके निर्वाचन एवं गणना अभिकर्ता की मतगणना स्थल पर प्रवेश के दौरान जाँच की जाएगी और मोबाइल लाने पर मतगणना स्थल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा पत्रकारों को भी मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
मप्र राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह का कहना है कि नगरीय निकायों के आम एवं उप निर्वाचनों की मतगणना के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग मतगणना कार्य में बाधक होता है तथा मतगणना कार्य की गोपनीयता भंग होने की संभावना बनी रहती है। इसलिए मतगणना भवन तथा परिसर में मोबाइल फोन का उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है।