नगरीय निकाय चुनाव : चुनाव आयोग ने आला अधिकारियों और कलेक्टरों को दिए ये निर्देश

भोपाल : मध्यप्रदेश में जैसे जैसे नगरीय निकाय चुनाव की तारीखें नज़दीक आ रही है वैसे वैसे राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से आला अधिकारियों और कलेक्टरों को दिशा निर्देश जारी किए जा रहें है। 
 
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग राकेश सिंह ने सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन आधिकारियों को निर्देशित किया है कि नगरीय निकाय निर्वाचन में प्रतीकों के आवंटन में अन्य राज्यों में मान्यता प्राप्त दलों के अभ्यर्थियों को भी वर्गीकृत किया जाये। 
इसके अलावा मतदाताओं एवं अभ्यर्थियों को जागरूक करने के उद्देश्य से राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार कराये गए जिंगल्स का प्रसारण नगरीय निकायों के वाहनों में लगे ध्वनि यंत्रों के माध्यम से कराने के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिये गए हैं।
वहीं, विकासखंड स्तर पर बनने वाले अस्थाई स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
Exit mobile version