"आप रहो घर पर ,हम आएंगे दर पर ": कोरोना कमांडो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस  के संक्रमण को रोकने के लिए देश में 21 दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कि थी। जिसके तुरंत बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी की घोषणा की थी ताकि लोग अपने घरों में रह सकें। 
जरूरतमंद लोगों तक जरूरी सामान पहुंचाने में यूपी पुलिस चौबीस घंटे काम कर रही है। राज्य के आपातकालीन सहायता सेवा के ट्विटर हैंडल @ 112UttarPradesh द्वारा साझा की गई एक तस्वीर में एक 'कोरोना कमांडो' एक बुजुर्ग व्यक्ति के घर पर दवाइयाँ पहुंचाती दिख रही है। 

आप रहो घर पर, हम आएंगे दर पर …
थाना हज़रतगंज,
#लखनऊ नरही में एक बुज़ुर्ग की दवा खत्म होने पर #PRV4340 ने व्हाट्सप्प से दवा का पर्चा मंगवाकर मेडिकल स्टोर से दवा लेकर बुज़ुर्ग तक पहुंचाई !#CoronaCommando #112HaiSath#IndiaFightsCorona #Covid19India#JeetegaBharatHaaregaCorona pic.twitter.com/jCND40VOJs

— Call 112 (@112UttarPradesh) March 25, 2020

“>http://

सीएम योगी ने किया था वादा 
राज्य के लोगों का आश्वासन देते हुए सीएम योगी ने कहा था कि मैं प्रदेश के 23 करोड़ लोगों को आश्वस्त करता हूं कि हमारे पास आवश्यक सामान जैसे कि दूध, सब्जियां या फिर दवाई वगैरह पर्याप्त मात्रा में हैं। आप अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के मद्देनजर घरों से बाहर न निकलें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखे। 
सीएम योगी ने कहा था कि कल (बुधवार) से सब्जी, दूध, फल, दवाई व जरूरी सामान आपके दरवाजों तक पहुंचाए जाएंगे। इसके लिए हमने 10 हजार से ज्यादा वाहनों को चिन्हित किया है मैं लोगों से एक बार फिर अपील करता हूं कि वह जरूरी सामानों के घरों से बाहर न निकलें। 

पान मसाला उत्पादन पर भी रोक 
कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पूरे राज्य में पान मसाला पर प्रतिबंध लगा दिया है। राज्य सरकार ने यूपी में पान मसाला के उत्पादन, वितरण और बिक्री पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। उत्तर प्रदेश के कई शहरों में पान मसाला का बड़े पैमाने पर उत्पादन होता है। इनमें कानपुर और नोएडा प्रमुख हैं। 

Exit mobile version