भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना (Corona) बेकाबू होता जा रहा हैं। आए दिन चौका देने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। बता दे कि अब तक रोज़ करीब 700 या 700 से अधिक मामले (Cases) प्रदेश से सामने आ रहे थे। लेकिन बीते 24 घंटे में कोरोना का सबसे बड़ा विस्पोट (Big Explosion) हुआ हैं।
संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्य प्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन (Medical Bulletin) के अनुसार बीते 24 घंटे में 917 नए कोरोना पॉजिटिव केस (Corona Positive Cases) सामने आए हैं। 917 नए मामलों के साथ अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 30134 हो गई हैं। जबकि 844 लोगों की मौत हो गई हैं। इतना ही नहीं 20934 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं।
मालूम हो कि राजधानी भोपाल (Bhopal) के हालात भी कुछ सही नहीं हैं। यहां भी कोरोना लगातार बेकाबू (Uncontrollable) होता जा रहा हैं। 199 नए पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद भोपाल में अब 7132 संक्रमित हो गए हैं।