उमरियापान : दो माह के राशन पर लगवाए फिंगर, दिया एक माह का राशन, मचा हड़कंप

कटनी/ढीमरखेड़ा/उमरियापान से राजेंद्र कुमार चौरसिया की रिपोर्ट – उमरियापान के मुडियापुरवा स्थित शासकीय राशन दुकान में शनिवार को उस वक्त हंगामा मच गया, जब हितग्राहियों को दो माह की जगह एक माह का ही राशन दिया जा रहा था। जबकि दो माह के राशन पर फिंगर लगवाये जा रहे थे। हितग्राहियों ने पान उमरिया से नगर के सेवक प्रदीप चौरसिया और तातू चौरसिया बताया कि उन्हें आखिरी दफा नवंबर माह में राशन मिला था। इसके बाद उन्हें दो माह से राशन नहीं मिला। इस पर जब हितग्राहियों ने आपत्ति की तो सेल्समैन आक्रोशित हो गया, दुकान संचालक नवीन चौरसिया और उसके भाई बिल्लू चौरसिया गुंडागर्दी चल रही है राशन पर्चियां फेंककर दुकान बंद कर रफूचक्कर हो गया।
मामले की जानकारी लोगों ने सीएम हेल्पलाइन और खाध विभाग के अधिकारियों से की है। हितग्राहियों ने सेल्समेन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुये सेल्समेन को तत्काल हटाये जाने की मांग की है। वहीं, शिकायतकर्ता परसोत्तम चौधरी जैन, पूजा चौधरी, पार्वती बाई, रेखा बाई, बंसी भाई, मूलचंद किशन सहित सैकड़ों की तादात में उपस्थिति रहे।